मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एक बॉक्सिंग डे टेस्ट में अज़हर अली के शानदार नाबाद 205 रन की पारी खेली और शायद उनकी इसी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत नौ विकेट पर 443 रन के स्कोर पर भी पाकिस्तान ने पारी के समाप्ति की घोषणा नहीं की। अज़हर पाकिस्तान के इकलौते खिलाड़ी है जिन्होंने इस साल दोहरा शतक बनाया है। यहीं नहीं अज़हर वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ एक तीहरा शतक भी जड़ चुके है। अपने इस शानदार खेल के बदौलत अज़हर मेहमान टीम के रूप में ऐसे पहले ओपनर बल्लेबाज़ बन गए है जिसने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोहरा शतक बनाया है और अज़हर पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ भी बने जिसने ऑस्ट्रिलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट में दोहरा शतक जमाया है। हालांकि अज़हर की कुछ बेहतरीन पारियां नजरअंदाज भी की गईं है, लेकिन अपने शांत स्वभाव और इस शानदार प्रदर्शन से दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया है।