सभी पहले सोचते थे कि लकमल 30 साल के होने वाले है और अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर नहीं पहुंच पाए है। एक खिलाड़ी जिसने 6 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में अपना कदम रखा था और जिसे लथिस मंलिगा का उत्तराधिकारी भी माना जा रहा था। लकमल ने अभी तक 31 टेस्ट मैच खेले है और 47.65 की औसत से 67 विकेट अपने नाम किया है। हालांकि, पोर्ट एलिज़ाबेथ में साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए पहले टेस्ट के शुरूआती दो दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अकमल की स्विंग और घुमती गेंदों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ी के उपरी क्रम को ध्वस्त कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम को तोड़ते हुए लकमल ने 63 रन देकर अपना पहला पांच विकेट भी लिया। इन पांच विकेटों में चार विकेट दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के थे, इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है लकमल आगे कितने घातक हो सकते हैं।