क्राइस्टचर्च में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले एक दिवसीय मैच में टॉम लैथम ने 121 बॉल पर बेहतरीन 137 रन बनाए। दुनिया के आक्रमक बल्लेबाज़ों में से एक मर्टिन गप्टिल के आउट होने के बाद लैथम ने 7 छक्के और 4 चौकों की आक्रमक पारी खेली। लैथम ने कोलिन मुनरो के साथ मिलकर 158 रनों की साझेदारी की जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 341 रनों का विशाल स्कोर बनाया जो किसी भी विपक्षी टीम के लिए एक पहाड़ सा स्कोर हो जाता है। और वही हुआ, इस विशाल के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश 264 रनों पर ही ढेर हो गई और 77 रन से मैच हार गई। 24 साल के लैथम का ये दूसरा एकदिवसीय शतक है और जो उनके 47 मैचों के बाद भी 34 से भी ख़राब औसत को बेहतर बनाने में मदद कर सकेगा। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए लैथम को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।
Edited by Staff Editor