देश से बाहर अच्छा खेलना हमेशा से ही एक कठिन काम रहा है लेकिन बांग्लादेश के इस दिग्गज़ खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने अपने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले एक दिवसीय मैच में शाकिब ने तीन विकेट अपने नाम किए जिसमें से दो विकेट ने तो न्यूज़ीलैंड के मध्यम क्रम को ही धीमा कर दिया। शाकिब 69 रन देकर 3 विकेट लिए हालांकि ये ख़ासे मंहगे थे। लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने बल्लेबाज़ी से की जो बांग्लादेश के लिए काफी अहम रहा। हालांकि बांग्लादेश मैच हार गई लेकिन शाकिब के 54 बॉल में 59 रन और मुशफिक़र रहीम के साथ मिलकर 63 रन की साझेदारी काफी अहम रही। जिसकी मदद से बांग्लादेश मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
Edited by Staff Editor