पिछले हफ्ते के 5 शीर्ष क्रिकेटर- 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक

ross-taylor-1481179143-800

इस हफ्ते भी दुनिया भर के कई क्रिकेटरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । जिनकी चर्चा किया जाना जरुरी है । किसी की कोशिश बहुत अच्छी रही, तो किसी ने विपरीत परिस्थितियों में अपना कौशल दिखाया । कुछ ने उम्मीद के मुताबिक खेल दिखाया तो कुछ खिलाड़ियों ने अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए रन बनाया । भारत के खिलाफ हसीब हामीद ने चोट के बावजूद नाबाद 59 रन बनाया । लेकिन उन्हें बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा । उनकी पारी की वजह से मोहाली टेस्ट में भारत को ज्यादा बल्लेबाजी करनी पड़ी और फाइनल इनिंग में जीत के लिए 100 रन से ज्यादा बनाने पड़े । इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 103 रनों का लक्ष्य दिया । लेकिन पार्थिव पटेल ने 67 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलकर भारत को आसानी से जीत दिला दी । वहीं नील वैगनर के 3 विकटों की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की । ऐसे कई सारे क्रिकेटरों ने इस हफ्ते बेहतरीन प्रदर्शन किया । लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं चोटी के टॉप 5 क्रिकेटरों के बारे में जिनका प्रदर्शन इस हफ्ते लाजवाब रहा । 1. रॉस टेलर- न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर पिछले कुछ दिनों से खराब फॉर्म में चल रहे थे । भारत दौरे पर भी वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे । लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से उन्होंने वापसी की । टेलर ने हैमिल्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 134 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए । जिसकी वजह से पाकिस्तान को 369 रनों का लक्ष्य मिला । पाकिस्तान के लिए ये लक्ष्य आसान नहीं था । पाकिस्तानी टीम ने मैच ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश की लेकिन वे अपनी हार को टाल ना सके । पाकिस्तान की पूरी टीम 93 ओवर तक संघर्ष कर सकी । शमी असलम ने 91 रनों की शानदार पारी खेली । न्यूजीलैंड ने 138 रनों से मैच जीतने के साथ ही सीरीज भी 2-0 से अपने नाम किया । टेलर ने पहली पारी में भी 37 गेंदों पर 31 रन बनाए थे । 2. सामी असलम sami-aslam-1481179258-800 न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में सामी असलम ने शानदार पारी खेली । पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन सामी असलम एक छोर पर टिके हुए थे । उन्होंने काफी देर तक कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना किया, लेकिन वे पाकिस्तानी टीम को हार से नहीं बचा सके । पाकिस्तानी टीम को जीत के लिए 369 रनों का लक्ष्य मिला था । चौथी पारी में ये स्कोर कतई आसान नहीं था । सामी असलम ने अजहर अली के साथ मिलकर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई । इन दोनों बल्लेबाजों ने ओपनिंग साझेदारी में 131 रन जोड़े । सामी ने 238 गेंदों पर 91 रन बनाए । लेकिन 73वें ओवर में सामी का विकेट गिरते ही पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 93वें ओवर में 230 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । पाकिस्तान ने अपने 10 विकेट 32 ओवरों में खो दिए । लेकिन सामी असलम संघर्ष भरी पारी के बावजूद अपने डेब्यू मैच में शतक बनाने से थोड़ा सा चूक गए । 3. स्टीव स्मिथ steven-smith-1481179315-800 कहते हैं अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो एक बार मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाये । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऐसा कर दिखाया । सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में स्टीव स्मिथ को 12 रनों पर जीवनदान मिला । उस जीवनदान का स्मिथ ने पूरा फायदा उठाया और 157 गेंदों पर 164 रनों की मैराथन पारी खेली । उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए । एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 92 रनों पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी । लेकिन स्मिथ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से कंगारू टीम 324 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही । स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 127 रन जोड़े । उसके बाद मैथ्यू वेड के साथ मिलकर 83 रनों की साझेदारी की । वेड ने 22 गेंदों पर धुंआधार 38 रन बनाए । वनडे मैचों में स्टीव स्मिथ का ये सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था और 75वीं पारी में 7वां शतक । 2. मार्टिन गप्टिल martin-guptill-1481179361-800 सिडनी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्टिन गप्टिल शानदार फॉर्म में दिखे । पिच बैटिंग के लिए अनुकूल थी । लेकिन कीवी टीम की शुरुआत खराब रही । ओपनर टॉम लेथम दूसरे ही ओवर में आउट हो गए और कप्तान विलियम्सन का विकेट कीवी टीम ने 8वें ओवर में खो दिया । लेकिन दूसरे छोर पर गप्टिल का गदर जारी रहा । जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की उम्मीद कायम रही । गप्टिल ने 102 गेंदों पर 114 रन बनाए । इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के लगाए । ये गप्टिल का 11वां शतक था, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका ये शतक न्यूजीलैंड को जीत नहीं दिला सका । गप्टिल ने एक खराब गेंद पर अपना विकेट खो दिया । जेम्स नीशम और बीजे वॉटलिंग के आउट होने के बाद गप्टिल तेजी से रन बनाने के चक्कर में एक खराब शॉट खेलकर चलते बने ।इसके बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम 256 रनों पर सिमट गई और उसे 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा । 5. मिताली राज mithali-raj-1481179541-800 मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महान खिलाड़ी हैं । अपनी कप्तानी में उन्होंने भारत को कई मैच जितवाए हैं । हाल ही में वुमेंस एशिया कप टी-20 के फाइनल मैच में भी मिताली ने मैच जिताऊ पारी खेली । मिताली राज ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 73 दों पर 65 रनों की पारी खेली । उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 122 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन पाकिस्तानी टीम 104 रन ही बना सकी । मिताली राज ने सीरीज की 4 पारियों में 220 रन बनाए । इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया । वहीं फाइनल मैच में वो मैन ऑफ द् मैच रहीं । वहीं पाकिस्तान की जवेरिया खान दूसरे नंबर पर रहीं, उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से टूर्नामेंट में 111 रन बनाए । वो दो बार नाबाद रहीं ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications