सिडनी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्टिन गप्टिल शानदार फॉर्म में दिखे । पिच बैटिंग के लिए अनुकूल थी । लेकिन कीवी टीम की शुरुआत खराब रही । ओपनर टॉम लेथम दूसरे ही ओवर में आउट हो गए और कप्तान विलियम्सन का विकेट कीवी टीम ने 8वें ओवर में खो दिया । लेकिन दूसरे छोर पर गप्टिल का गदर जारी रहा । जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की उम्मीद कायम रही । गप्टिल ने 102 गेंदों पर 114 रन बनाए । इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के लगाए । ये गप्टिल का 11वां शतक था, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका ये शतक न्यूजीलैंड को जीत नहीं दिला सका । गप्टिल ने एक खराब गेंद पर अपना विकेट खो दिया । जेम्स नीशम और बीजे वॉटलिंग के आउट होने के बाद गप्टिल तेजी से रन बनाने के चक्कर में एक खराब शॉट खेलकर चलते बने ।इसके बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम 256 रनों पर सिमट गई और उसे 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा ।