5. मिताली राज मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महान खिलाड़ी हैं । अपनी कप्तानी में उन्होंने भारत को कई मैच जितवाए हैं । हाल ही में वुमेंस एशिया कप टी-20 के फाइनल मैच में भी मिताली ने मैच जिताऊ पारी खेली । मिताली राज ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 73 दों पर 65 रनों की पारी खेली । उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 122 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन पाकिस्तानी टीम 104 रन ही बना सकी । मिताली राज ने सीरीज की 4 पारियों में 220 रन बनाए । इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया । वहीं फाइनल मैच में वो मैन ऑफ द् मैच रहीं । वहीं पाकिस्तान की जवेरिया खान दूसरे नंबर पर रहीं, उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से टूर्नामेंट में 111 रन बनाए । वो दो बार नाबाद रहीं ।