विराट कोहली के साथ मिलकर जयंत यादव ने पिछले टेस्ट में शानदार शॉट्स लगाते हुए अपना पहला शतक बनाया जिसकी वजह से मुरली विजय को इस टॉप-5 से लिस्ट से बाहर होना पड़ा। यादव ने 204 बॉल में 15 बेहतरीन चौकों की मदद से 105 रन की शतरीय पारी खेली। जब यादव बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए तब इंडिया इंग्लैंड के स्कोर से 36 रन पीछे था लेकिन यादव को धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी करते देख कोहली ने अपना नेचुरल गेम खेलना जारी रखा। अपने कप्तान के साथ मिलकर जयंत ने आठवें विकेट के लिए एक बड़ी और शानदार साझेदारी की जिसने भारत को मैच ना केवल बढ़त दिलाई बल्कि एक ऐसी स्थिति में लाकर खडा कर दिया जहां से मैच हारना असंभव सा हो गया। इस बेहतरीन टेस्ट शतक के साथ जयंत नौवें नंबर पर आकर सैकड़ा जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए है। 26 साल के जयंत ने गेंद के साथ भी एक अहम रोल अदा किया। उन्होंने जो रूट का कीमती विकेट भी झटका जो 77 रन बनाकर भारत के लिए ख़तरा बनते जा रहे थे। इस विकेट के गिरने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी एक के बाद एक आउट होते गए।