पिछले हफ्ते के पांच टॉप क्रिकेटर्स (6-13 दिसम्बर)

SYDNEY, AUSTRALIA - DECEMBER 10:  Harmanpreet Kaur of the Thunder bats during the Women's Big Bash League match between the Sydney Thunder and the Melbourne Stars at North Sydney Oval on December 10, 2016 in Sydney, Australia.  (Photo by Mark Metcalfe - CA/Cricket Australia/Getty Images)
# 4 जयंत यादव
jayant-1481705772-800

विराट कोहली के साथ मिलकर जयंत यादव ने पिछले टेस्ट में शानदार शॉट्स लगाते हुए अपना पहला शतक बनाया जिसकी वजह से मुरली विजय को इस टॉप-5 से लिस्ट से बाहर होना पड़ा। यादव ने 204 बॉल में 15 बेहतरीन चौकों की मदद से 105 रन की शतरीय पारी खेली। जब यादव बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए तब इंडिया इंग्लैंड के स्कोर से 36 रन पीछे था लेकिन यादव को धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी करते देख कोहली ने अपना नेचुरल गेम खेलना जारी रखा। अपने कप्तान के साथ मिलकर जयंत ने आठवें विकेट के लिए एक बड़ी और शानदार साझेदारी की जिसने भारत को मैच ना केवल बढ़त दिलाई बल्कि एक ऐसी स्थिति में लाकर खडा कर दिया जहां से मैच हारना असंभव सा हो गया। इस बेहतरीन टेस्ट शतक के साथ जयंत नौवें नंबर पर आकर सैकड़ा जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए है। 26 साल के जयंत ने गेंद के साथ भी एक अहम रोल अदा किया। उन्होंने जो रूट का कीमती विकेट भी झटका जो 77 रन बनाकर भारत के लिए ख़तरा बनते जा रहे थे। इस विकेट के गिरने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी एक के बाद एक आउट होते गए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications