पिछले हफ्ते के पांच टॉप क्रिकेटर्स (6-13 दिसम्बर)

SYDNEY, AUSTRALIA - DECEMBER 10:  Harmanpreet Kaur of the Thunder bats during the Women's Big Bash League match between the Sydney Thunder and the Melbourne Stars at North Sydney Oval on December 10, 2016 in Sydney, Australia.  (Photo by Mark Metcalfe - CA/Cricket Australia/Getty Images)
# 1 विराट कोहली
vk-1481705871-800

वानखेड़े में हो रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पुराजा के आउट होने के बाद जब विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर उतरे तो इंडिया अभी भी इंग्लैड से 254 रन पीछे था। लेकिन कोहली ने मुरली विजय के साथ मिलकर कई बेहतरीन शॉट्स लगाए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े। मुरली के आउट होने के बाद इंडिया की पारी एक बार फिर लड़खड़ाने लगी। एक समय भारत का स्कोर 6 विकेट पर 306 रन था जो अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 93 रन पीछे था। लेकिन भारतीय कप्तान ने एक बार फिर इंग्लैंड के स्पिनर्स की कमज़ोर गेंदों का फ़ायदा उठाते हुए बड़े शॉट्स खेले। भारत के लिए जडेजा के साथ 57 रन जोड़ने के बाद कोहली ने जयंत के साथ मिलकर 241 रन की विशाल और निर्णायक साझेदारी की। कोहली के इस शानदार खेल ने इंग्लैंड को खेल से बाहर कर दिया। परिणाम स्वरूप पहली पारी में 400 रन की अच्छी पारी खेलने के बाद मैच हारने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई। कोहली ने 25 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन के स्ट्राइक रेट से बेहतरीन 235 रन बनाए । यही नहीं, एक साल में तीन दोहरा शतक बनाने वाले कोहली दुनिया के पांचवे बल्लेबाज़ है।

App download animated image Get the free App now