Ad
Ad
टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल शतकों की बाढ़ सी रही है और ख़ासकर पिछले हफ़्ते कई ऐसे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले जिससे हफ़्ते के टॉप 5 क्रिकेटर्स की कई लिस्ट बनाई जा सकती है। लेकिन हमने केवल उन पांच क्रिकेटर्स की ही लिस्ट तैयार की जिनके बेहतरीन प्रदर्शन ने मैच जिताने या बचाने में अहम भूमिका अदा की। कुछ और भी छोटे-छोटे ऐसे अहम समीकरण है जिनकी मदद से इस हफ़्ते हमने टॉप 5 क्रिकेटर्स की लिस्ट तैयार की।
Ad
Ad
इन पांच में से तीन के नाम तो ऐसे है जिनका होना लाजिमी लगता है लेकिन दो नाम ऐसे भी है जो क्रिकेट जगत के नयेपन के लिए अच्छी ख़बर मानी जा सकती है। हम हमेशा कोशिश करते है कि कुछ ऐसे बेहतरीन खिलाड़ियों को लोगों के सामने लाए जिनके प्रदर्शन से मैच का रूख़ ही बदल जाता हो, भले ही वो अभी नेशनल टीम में अपनी जगह पुख्ता ना कर पाए हो।
Ad
Ad
आइये डालते है एक नज़र इस हफ़्ते के टॉप-5 क्रिकेटर्स की लिस्ट पर :
Ad
Ad
#5 मिचेल स्टॉर्क- 84 और 4/36
Ad
Ad
Ad
Ad
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुआ एक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 443 रन का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया जहां बहुत कम टीम ही मैच से हाथ धो बैठती है, लेकिन बारिश ने पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया। हालांकि इसका श्रेय ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क को जाता है। एक ओर स्टीव स्मिथ ने आक्रमक बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 165 रन की पारी खेली तो दूसरी ओर स्टॉर्क ने 91 गेंद में 6 छक्कों के साथ 84 रन बनाए जिसने कंगारू टीम को महत्वपूर्ण रनों की बढ़त दिलाई। मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेली गई ये पारी स्टॉर्क के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
Ad
Ad
यहीं नहीं स्टॉर्क ने गेंद के साथ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्टॉर्क ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 36 रन देकर चार विकेट भी झटके। स्टॉर्क के इस प्रदर्शन ने पाकिस्तानी टीम की हालत ख़राब कर दी। जिसकी बदौलत दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 163 रन पर ही ढ़ेर हो गई। मैच का चौथा दिन तो बारिश की भेंट चढ़ा गया, सो पाकिस्तान को मैच के आख़िरी दिन की होने वाली दोनों पारियां संभल के खेलना था लेकिन स्टॉर्क की घातक गेंदबाज़ी के चक्रव्यूह में फंस गयी और पाकिस्तान ये मैच 18 रन से गंवा बैठी।
Ad
Ad
#4 केन विलियमसन- 95* और 73*
Ad
Ad
Ad
Ad
न्यूज़ीलैंड दौरे पर बांग्लादेश बहुत कठिन दौर से गुजरी है। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने बांग्लादेश की गेंदबाज़ी को जमकर धोया है ख़ासकर किवी कप्तान केन विलियमसन ने तो बांग्लादेशी गेंदबाज़ी की तो जमकर क्लास ली। तीसरे एकदिवसीय मैच में विलियमसन ने नाबाद 95 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसकी बदौलत सीरीज़ में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप हो गया। इस मैच में विलियमसन के साथ-साथ नील ब्रूम ने भी 97 गेंद में 97 रन की शानदार पारी खेली जिसकी मदद से न्यूज़ीलैंड ने 41.2 ओवर में ही 239 का लक्ष्य हासिल कर लिया।
Ad
Ad
इसके बाद पहले टी20 मैच में विलियमसन अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 55 गेंद में आक्रामक और नाबाद 73 रन बनाकर नए साल का शानदार आग़ाज़ किया। विलियमसन की इस आक्रामक पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 18वें ओवर में ही 143 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
Ad
Ad
#3 डीन एल्गर- 129
Ad
Ad
Ad
Ad
इसमें कोई संदेह नहीं कि अनुभवहीन श्रीलंकन टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका की तेज़ पिच पर खेलना बहुत ही कठिन रहा। केपटाउन के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में जब दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरी तो शुरूआत में ही लड़खड़ा गई। जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि पहले ओवर में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज़ स्टीफेन कुक आउट हो गए। फिर 66 रनों के साझेदारी करने के बाद हाशिम अमला भी अपना विकेट खो बैठे और ठीक उसी ओवर में जेपी डुमनी भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। 66 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट गिराकर श्रीलंका मैच में अपना दबाव बनाने लगी लेकिन मेज़बान टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज़ डीन एल्गर अभी भी क्रीज़ पर मौजूद थे और जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका के मज़बूत स्कोर की नींव रखी।
Ad
Ad
एल्गर ने 230 गेंदों का सामना कर 129 रन की अहम शतकीय पारी खेली। एल्गर ने डुप्लिसिस के साथ मिलकर 76 रन और क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर 103 रन की अहम साझेदारी की। वह भी एक और नाजुक मौके पर एल्गर ने ये अहम साझेदारियां की क्योंकि एक समय 169 रन के स्कोर पर प्रोटियाज़ की टीम 5 विकेट खो चुकी थी। पहली पारी समाप्त होने पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 392 रन रहा। मैच में क्विंटन डी कॉक ने भी 124 बॉल में एक महत्वपूर्ण शतक जड़ा। डी कॉक के इस प्रदर्शन से एक कीर्तिमान भी स्थापित हुआ। इस पारी के बाद क्विंटन बतौर विकेटकीपर सबसे कम बॉल में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
Ad
Ad
#2 लहिरू कुमारा- 6/122
Ad
Ad
Ad
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ कुमारा, श्रीलंकन टीम के दूसरे सबसे कम उम्र के ऐसे गेंदबाज़ है जिन्होंने 19 साल 324 दिन की उम्र में ही एक मैच में 5 से ज्यादा विकेट लिया है। केपटाउन में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की खेल ख़त्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 392 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
Ad
Ad
कुमारा ने दक्षिण अफ्रीका के 6 खिलाड़ियों को आउट किया जिनमें से चार खिलाड़ी हाशिम अमला, डुमनी, टेंबा बाइमा और आक्रमक बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक तो ऐसे थे जो प्रोटियाज़ टीम की बल्लेबाज़ी के स्तंभ माने जाते है। लेकिन श्रीलंका की कमज़ोर बल्लेबाज़ी ने मैच उनकी पहुंच से दूर कर दिया। श्रीलंका की टीम पहली पारी में 110 रन पर ही ढ़ेर हो गई। कुमारा अभी अपना तीसरा ही टेस्ट खेल रहे है लेकिन उनकी गेंदबाज़ी किसी भी विपक्षी टीम के लिए घातक हो सकती है।
Ad
Ad
#1 डेविड वॉर्नर- 113
Ad
Ad
Ad
Ad
वॉर्नर इस समय अपने क्रिकेट करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में चल रहे है और जिसे वह सच में अपने बेहतरीन प्रदर्शनों से बेहद यादगार भी बनाते जा रहे है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वॉर्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और 118.94 की औसत से 95 बॉल में धुंआधार 113 रन की शतकीय पारी खेली। जब वॉर्नर आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33वें ओवर में 151 रन था जिसमें से 113 रन वॉर्नर ने बनाए थे, जिससे इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वॉर्नर की पारी कितनी विस्फोटक थी।
Ad
Ad
इसीलिए हम वॉर्नर को इनके दूसरे ओपनर पार्टनर मैट रेंशॉ से भी बेहतर मानते है, हालांकि रेनशॉ भी बेहतर बल्लेबाज़ है। उन्होंने चौथे ही टेस्ट मैच में अपना पहला शतक बनाया है। यहीं नहीं रेनशॉ बतौर ओपनर ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा नाबाद 167 रन बनाए है। ख़ैर वॉर्नर की इस शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहले दिन की समाप्ति पर 3विकेट पर 365 रन था। वॉर्नर की इस विस्फोटक पारी में 17 चौके शामिल थे, हालांकि वॉर्नर ने इस आक्रमक पारी में एक भी छक्का नहीं जड़ा जो थोड़ा आश्चर्यजनक भी लगा।
Edited by Staff Editor