Ad
#3 डीन एल्गर- 129
Ad
Ad
Ad
Ad
इसमें कोई संदेह नहीं कि अनुभवहीन श्रीलंकन टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका की तेज़ पिच पर खेलना बहुत ही कठिन रहा। केपटाउन के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में जब दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरी तो शुरूआत में ही लड़खड़ा गई। जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि पहले ओवर में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज़ स्टीफेन कुक आउट हो गए। फिर 66 रनों के साझेदारी करने के बाद हाशिम अमला भी अपना विकेट खो बैठे और ठीक उसी ओवर में जेपी डुमनी भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। 66 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट गिराकर श्रीलंका मैच में अपना दबाव बनाने लगी लेकिन मेज़बान टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज़ डीन एल्गर अभी भी क्रीज़ पर मौजूद थे और जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका के मज़बूत स्कोर की नींव रखी।
Ad
Ad
एल्गर ने 230 गेंदों का सामना कर 129 रन की अहम शतकीय पारी खेली। एल्गर ने डुप्लिसिस के साथ मिलकर 76 रन और क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर 103 रन की अहम साझेदारी की। वह भी एक और नाजुक मौके पर एल्गर ने ये अहम साझेदारियां की क्योंकि एक समय 169 रन के स्कोर पर प्रोटियाज़ की टीम 5 विकेट खो चुकी थी। पहली पारी समाप्त होने पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 392 रन रहा। मैच में क्विंटन डी कॉक ने भी 124 बॉल में एक महत्वपूर्ण शतक जड़ा। डी कॉक के इस प्रदर्शन से एक कीर्तिमान भी स्थापित हुआ। इस पारी के बाद क्विंटन बतौर विकेटकीपर सबसे कम बॉल में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
Edited by Staff Editor