Ad
#1 डेविड वॉर्नर- 113
Ad
Ad
Ad
Ad
वॉर्नर इस समय अपने क्रिकेट करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में चल रहे है और जिसे वह सच में अपने बेहतरीन प्रदर्शनों से बेहद यादगार भी बनाते जा रहे है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वॉर्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और 118.94 की औसत से 95 बॉल में धुंआधार 113 रन की शतकीय पारी खेली। जब वॉर्नर आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33वें ओवर में 151 रन था जिसमें से 113 रन वॉर्नर ने बनाए थे, जिससे इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वॉर्नर की पारी कितनी विस्फोटक थी।
Ad
Ad
इसीलिए हम वॉर्नर को इनके दूसरे ओपनर पार्टनर मैट रेंशॉ से भी बेहतर मानते है, हालांकि रेनशॉ भी बेहतर बल्लेबाज़ है। उन्होंने चौथे ही टेस्ट मैच में अपना पहला शतक बनाया है। यहीं नहीं रेनशॉ बतौर ओपनर ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा नाबाद 167 रन बनाए है। ख़ैर वॉर्नर की इस शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहले दिन की समाप्ति पर 3विकेट पर 365 रन था। वॉर्नर की इस विस्फोटक पारी में 17 चौके शामिल थे, हालांकि वॉर्नर ने इस आक्रमक पारी में एक भी छक्का नहीं जड़ा जो थोड़ा आश्चर्यजनक भी लगा।
Ad
Edited by Staff Editor