पिछले हफ़्ते के टॉप 5 क्रिकेटर (4-9 जनवरी, 2017)

रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में ही एक युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी ने शानदार शतक बनाया, ख़राब परिस्थितियों में विदेशी घरती पर एक बेहतरीन प्रदर्शन, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर एक ओपनर बल्लेबाज़ का शानदार खेल, एक युवा गेंदबाज़ का जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन और एक बेहद ही रोमांचक टी20 का मैच जिससे सबकी सांसे थाम ली। ये कुछ ऐसे प्रदर्शन है जो इस हफ़्ते देखने लायक रहीं। ऐसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ज्यादातर युवा ही है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को ख़ुशी दी है। ये सारे शानदार प्रदर्शन अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों द्वारा किए गए है जोकि क्रिकेट जगत के लिए अच्छी ख़बर है। #1 पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफ़ी के दौरान मुंबई की टीम में ओपनर बल्लेबाज़ी को लेकर समस्या चल रही थी जिसकी वजह से पृथ्वी शॉ को सेमीफ़ाइनल में तमिलनाड़ु के ख़िलाफ़ अपना पहला रणजी मैच खेलने का मौका मिला। राहुल द्रविड़ ने पृथ्वी शॉ को मैच के लिए आगे बढ़ाया और पृथ्वी ने सेलेक्टर और अपने मेंटर के इस निर्णय को सही साबित करते हुए पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया। 17 साल के पृथ्वी ने मुंबई की ओर से पहले मैच की दूसरी ही पारी में बेहतरीन शतक बनाया और मुंबई को जीत दिलाई। गौरतलब है कि तमिलनाडु की टीम पहली पारी में लीड लिए हुई थी और शायद इसी वज़ह से जीत के मकसद से तमिलनाडु ने पहले ही अपनी पारी घोषित कर दी। मुंबई के लिए जीत की टारगेट 251 रन का था और पृथ्वी ने, जिसने पहली पारी में तो कुछ ख़ास नहीं किया था, दूसरी पारी में 175 बॉल में 120 बनाए। जिसके बाद पृथ्वी अमोल मजुमदार (93-94वें संस्करण) के बाद मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफ़ी के पहले ही मैच में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। #2 कगिसो रबाडा kagiso-rabada-1484020746-800 केपटाउन के न्यूलैंड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कगिसो रबाडा ने एक बार फिर साबित किया कि आख़िर क्यों उन्हें दक्षिण अफ्रीका की तेज़ गेंदबाज़ी का भविष्य माना जा रहा है। रबाडा ने पहली पारी में एंजेलो मैथ्यूज़ और दिनेश चंदिमल जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाने के साथ 37 रन देकर श्रीलंका के 4 विकेट अपने नाम किया। यही नहीं दूसरी पारी में रबाडा ने इससे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 55 रन पर 6 विकेट झटके जिसने श्रीलंका के टॉप और मिडिल आर्डर को ही ध्वस्त कर दिया। 21 साल के इस खिलाड़ी ने पांचवी बार 5 विकेट से ज्यादा लेने का कारनामा किया, यही नहीं ये दूसरा मौका भी था जब रबाडा ने टेस्ट मैच में 10 से ज्यादा विकेट लेने का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस मैच रबाडा ने 22 की औसत और 37.1 की स्ट्राइक रेट से बेहद ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत रबाडा को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। #3 कोरी एंडरसन corey-anderson-1484020841-800 न्यूज़ीलैंड के बे ओवल के मैदान पर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम एक समय 31 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर परेशानी में थी। तब कोरी एंडरसन ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और 10 छक्कों की मदद से विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए 41 बॉल में ही 94 रन ठोंके। एंडरसन ने कप्तान केन विलियमसन (60) के साथ मिलकर 124 रन की बेहद अहम साझेदारी की। जिसकी मदद से न्यूज़ीलैंड का स्कोर ना केवल 194 रन पहुंचा बल्कि 24 रन से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया। यही नहीं, इस जीत के साथ बांग्लादेश का क्लीन स्विप भी हो गया। एक समय वनडे मैच में कोरी एंडरसन के नाम सबसे तेज़ शतक (36 बॉल में 131*रन) बनाने का रिकॉर्ड भी था, लेकिन टी20 में ऐसी विस्फ़ोटक पारी आना बाकी है। #4 मैट रेंशॉ matt-renshaw-1484020887-800 ऑस्ट्रेलिया में हमेशा से ही युवाओं द्वारा बेहतरीन जोश और शानदार खेल देखने को मिला है। इसी कड़ी में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपना नाम पहले ही दर्ज करा लिया है, लेकिन पीटर के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट में 20 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज़ मैट रेंशॉ ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का विश्वास जीता है। रेंशॉ ने वॉर्नर की शानदार पारी (131) के साथ मिलकर 151 रन की बेहतरीन साझेदारी की। वॉर्नर के आउट होने के बाद रेंशॉ ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबसे चौंका दिया। रेंशॉ ने 293 गेंद में 184 रन की बेहतरीन पारी खेली और जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली बारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसने पाकिस्तान को मैच के शुरूआत से ही बैकफुट पर ला दिया। मैच के दौरान रेंशॉ के हेटमेट पर दो बार चोट लगी। एक बार बल्लेबाज़ी करने के दौरान तो दूसरी बार शॉर्ट लेग पर फिल्डिंग करने के दौरान। और के कारण ही रेंशॉ को दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिल पाया। लेकिन पहली पारी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत रेंशॉ ने अगले सीरीज़ के लिए अपना नाम जरूर पुख़्ता कर लिया है। #5 यूनिस ख़ान younis-khan-1484020987-800 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए यूनिस ख़ान ऐसे पहले टेस्ट क्रिकेटर बन गए है जिन्होंने 11 देशों में शतक बनाए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 538 के विशाल स्कोर के सामने यूनिस ख़ान ने अकेले मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान की ओर से नाबाद 175 रन भी बनाए। हालांकि पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 315 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। 39 साल के होने का बावज़ूद भी यूनिस ख़ान बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। यूनिस 23 रन की कमी के कारण टेस्ट क्रिकेट में 53 की औसत से 34 शतक के साथ 10 हज़ार रन बनाकर सुनील गवास्कर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। यूनिस ख़ान ऐसे कुछ बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक है जिसका घरेलु और विदेशी दोनों मैदानों पर 50 से ज्यादा का औसत है। ख़ान की इस शानदार शतकीय पारी से पहले उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ ख़ास नहीं रहा। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पिछले 4 टेस्ट मैच में ख़ान बस दो बार ही 50 से ज्यादा के रन का आंकड़ा पार कर पाए थे। यूनिस ख़ान एक ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी है जिनके पास हॉफ़ सेन्चुरी (32) से ज्यादा सेन्चुरी (34) का रिकॉर्ड है।