पिछले हफ़्ते के टॉप 5 क्रिकेटर (4-9 जनवरी, 2017)

#4 मैट रेंशॉ
matt-renshaw-1484020887-800

ऑस्ट्रेलिया में हमेशा से ही युवाओं द्वारा बेहतरीन जोश और शानदार खेल देखने को मिला है। इसी कड़ी में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपना नाम पहले ही दर्ज करा लिया है, लेकिन पीटर के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट में 20 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज़ मैट रेंशॉ ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का विश्वास जीता है। रेंशॉ ने वॉर्नर की शानदार पारी (131) के साथ मिलकर 151 रन की बेहतरीन साझेदारी की। वॉर्नर के आउट होने के बाद रेंशॉ ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबसे चौंका दिया। रेंशॉ ने 293 गेंद में 184 रन की बेहतरीन पारी खेली और जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली बारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसने पाकिस्तान को मैच के शुरूआत से ही बैकफुट पर ला दिया। मैच के दौरान रेंशॉ के हेटमेट पर दो बार चोट लगी। एक बार बल्लेबाज़ी करने के दौरान तो दूसरी बार शॉर्ट लेग पर फिल्डिंग करने के दौरान। और के कारण ही रेंशॉ को दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिल पाया। लेकिन पहली पारी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत रेंशॉ ने अगले सीरीज़ के लिए अपना नाम जरूर पुख़्ता कर लिया है।

App download animated image Get the free App now