सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए यूनिस ख़ान ऐसे पहले टेस्ट क्रिकेटर बन गए है जिन्होंने 11 देशों में शतक बनाए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 538 के विशाल स्कोर के सामने यूनिस ख़ान ने अकेले मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान की ओर से नाबाद 175 रन भी बनाए। हालांकि पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 315 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। 39 साल के होने का बावज़ूद भी यूनिस ख़ान बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। यूनिस 23 रन की कमी के कारण टेस्ट क्रिकेट में 53 की औसत से 34 शतक के साथ 10 हज़ार रन बनाकर सुनील गवास्कर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। यूनिस ख़ान ऐसे कुछ बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक है जिसका घरेलु और विदेशी दोनों मैदानों पर 50 से ज्यादा का औसत है। ख़ान की इस शानदार शतकीय पारी से पहले उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ ख़ास नहीं रहा। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पिछले 4 टेस्ट मैच में ख़ान बस दो बार ही 50 से ज्यादा के रन का आंकड़ा पार कर पाए थे। यूनिस ख़ान एक ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी है जिनके पास हॉफ़ सेन्चुरी (32) से ज्यादा सेन्चुरी (34) का रिकॉर्ड है।