3.अजीत अगरकर
अजीत अगरकर ने मात्र 26 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने एक या दो बार यादगार प्रदर्शन किया। इन्हीं में से एक है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 6 विकेट, जो उन्होंने एडिलेड में मात्र 41 रन देकर लिया था। अगरकर के इस शानदार स्पेल की वजह से भारतीय टीम को उस मैच में जीत मिली थी।
1999 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत मानी जाती थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया दूसरा टेस्ट मैच अजित अगरकर कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे। अगरकर उस मैच की दोनों पारियों में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। भारत को उस मैच में 180 रनों से हार मिली थी। पहली पारी में ब्रेट ली ने उनको आउट किया था तो वहीं दूसरी पारी में मॉर्क वॉ ने अजीत अगरकर को आउट किया था। इस तरह से अगरकर क्रिकेट इतिहास के 'किंग पेयर' बन गए।