अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 'किंग पेयर' बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी

chandrashekhar
3. अजीत अगरकर
India's batsman Ajt Agarkar watches the

अजीत अगरकर ने मात्र 26 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने एक या दो बार यादगार प्रदर्शन किया । इन्हीं में से एक है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 6 विकेट, जो उन्होंने एडिलेड में मात्र 41 रन देकर लिया था । अगारकर के इस शानदार स्पेल की वजह से भारतीय टीम को उस मैच में जीत मिली । वहीं उनके करियर का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ रहा । 2002 में ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर अगारकर ने शानदार शतक लगाया । हालांकि इकॉनामी रेट ज्यादा होने के कारण अगारकर को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन वो एक विकेटटेकिंग गेंदबाज थे । यही वजह है कि लगभग 200 वनडे मैचों में वो भारतीय टीम का हिस्सा थे । 1999 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया । उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत मानी जाती थी । मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया दूसरा टेस्ट मैच अजित अगरकर कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे । अगारकर उस मैच की दोनों पारियों में पहली ही गेंद पर आउट हो गए । भारत को उस मैच में 180 रनों से हार मिली। पहली पारी में ब्रेट ली ने उनको आउट किया, वहीं दूसरी पारी में मॉर्क वॉ ने अजीत अगरकर को आउट किया । इस तरह से अगरकर क्रिकेट इतिहास के 'किंग पेयर' बन गए ।

App download animated image Get the free App now