वीरेंद्र सहवाग वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक थे । टेस्ट मैचों में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब था । वो भारत के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाय हो । वहीं सहवाग क्रिकेट इतिहास के उन चार बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 2 बार तिहरा शतक लगाया हो । लेकिन एक बुरा रिकॉर्ड भी सहवाग के नाम है जो वो कभी याद रखना नहीं चाहेंगे और ये रिकॉर्ड है 'किंग पेयर' का । 2011 में इंग्लैंड दौरे के दौरान एजबेस्टन टेस्ट मैच में सहवाग इसका शिकार हुए । ये दौरा भारतीय टीम के लिए भी बेहद निराशाजनक रहा ।भारतीय टीम बुरी तरह से 0-4 से टेस्ट मैचों की श्रृंखला हार गई । सहवाग को पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया तो दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन ने एंड्र्यू स्ट्रॉस के हाथों कैच कराया । सहवाग दोनों ही पारियों में पहली ही गेंद पर आउट हो गए । इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया । भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 224 रनों पर सिमट गई और वीरेंद्र सहवाग खाता भी नहीं खोल सके । जवाब में इंग्लिश टीम ने एलिस्टेयर कुक की 294 रनों की मैराथन पारी की बदौलत 710 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया । जिसकी वजह से भारत ये मैच 242 रनों से हार गया ।