#4 सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हो सके हैं। सौरव गांगुली अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते थे। कप्तानी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। 30 की उम्र तक सौरव गांगुली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 18 शतक लगाए थे। 1992 में अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सौरव गांगुली ने अपना पहला शतक साल 1997 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया। अपने करियर में 'दादा' के नाम से पहचान बनाने वाले सौरव गांगुली ने वनडे क्रिकेट में 72 अर्धशतकों के साथ ही 22 शतक लगाए हैं। इसके अलावा सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में 311 मैच खेलते हुए 40.73 की औसत से 11363 रन स्कोर किए हैं। सौरव गांगुली ने साल 2007 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फिलहाल सौरव गांगुली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने के मामले में आठवें पायदान पर हैं।