5 बल्लेबाज़ जिन्होंने 30 की उम्र तक वनडे क्रिकेट में बनाए सबसे ज़्यादा शतक

#3 क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल करने में सफलता हासिल की है। अपनी घातक बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले क्रिस गेल ने 30 की उम्र तक एकदिवसीय करियर में 19 शतक लगा दिए थे। अपने तेजतर्रार शॉट्स के लिए दुनिया भर में पहचान कायम करने वाले क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 1999 में की थी। फिलहाल एकदिवसीय क्रिकेट में क्रिस गेल 22 शतक लगा चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल टॉप स्कोरर के तौर पर पहचान बनाए हुए हैं तो वहीं क्रिस गेल ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शतक लगाए हों। जनवरी 2018 तक क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए 275 मैच खेल चुके हैं और इसके साथ ही 37.09 की औसत से 9420 रन स्कोर कर चुके हैं।