#2 सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रखने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का करियर रिकॉर्ड से भरा हुआ है। जब सचिन तेंदुलकर 30 साल की उम्र तक पहुंचे थे तो वे वनडे करियर में 34 शतक लगा चुके थे। कुछ समय पहले तक सचिन तेंदुलकर 30 साल की उम्र में सबसे ज्यादा एकदिवसीय शतक लगाने के मामले में टॉप पर थे, लेकिन समय बदलते देर नहीं लगती है। हालांकि, साल 2012 में एकदिवसीय मैचों से संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय करियर में भारत के लिए 463 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 44.83 की औसत से 18426 रन स्कोर किए हैं।