#1 विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 30 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा एकदिवसीय शतक लगाने की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी 30 साल के हुए भी नहीं है। 30 साल की उम्र से पहले ही विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में 35 शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली 5 नवंबर 2018 को 30 साल की उम्र पूरी करेंगे। तब तक उनके शतकों में इजाफा भी देखने तो मिल सकता है। अपनी शानदार बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी तकनीक और क्षमता के बूते विराट कोहली हम मैच में रन मशीन की तरह रन स्कोर किए जा रहे हैं। इसके साथ ही विराट कोहली भारतीय टीम के हर मैच में जीत हासिल करने के सूत्रधार भी बन रहे हैं। वर्तमान में विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी क्रम में सबसे अहम बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने अपना पहला एकदिवसीय शतक साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन के मैदान पर लगाया था। फिलहाल विराट कोहली भारत के लिए 208 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं और 58.11 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 9588 रन स्कोर कर चुके हैं। विराट कोहली का एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 183 रन है जो कि उनके बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ साल 2012 में एशिया कप में आया था। बहरहाल, विराट कोहली को अभी 30 साल का होने में कुछ समय बाकी है। उनकी वर्तमान फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए इस बात की उम्मीद की जा सकती है 30 साल की उम्र को पूरा करने तक विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में कुछ शतक और लगा देंगे। लेखक: उदय जारिया अनुवादक: हिमांशु कोठारी