चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इन गेंदबाजों ने लुटाए हैं एक ओवर में सबसे ज्यादा रन, कई खिलाड़ी अब नहीं हैं टीम का हिस्सा

चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Photo Credit - IPLT20)
चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2024 (IPL) में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudary) के एक ओवर में 24 रन बने। इसके साथ ही वो सीएसके की तरफ से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं।

अब हम आपको बताते हैं कि सीएसके की तरफ से खेलते हुए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम है। इस लिस्ट में पहला नाम सैम करन का आता है। उन्होंने आईपीएल 2021 में केकेआर के खिलाफ मैच में अपने एक ही ओवर में 30 रन दे दिए थे। हालांकि अब सैम करन सीएसके का हिस्सा नहीं हैं और वो पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं।

लुंगी एन्गिडी और ड्वेन ब्रावो भी इस लिस्ट का हैं हिस्सा

इस लिस्ट में दूसरा नाम लुंगी एन्गिडी का है। उन्होंने आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक ओवर में 30 रन दिए थे। इसके अलावा सीएसके के दिग्गज ड्वेन ब्रावो के नाम भी ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2019 में अपने एक ओवर में 29 रन दिए थे। जबकि पियूष चावला ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2020 में अपने एक ओवर में 28 रन दिए थे। अब पांचवें नंबर पर मुकेश चौधरी आ गए हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इस टार्गेट को सनराइजर्स ने आसानी से 18.1 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह सीएसके को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links