वनडे क्रिकेट के टॉप 5 मौजूदा ऑलराउंडर

polly-1472564322-800
#3 रविंदर जडेजा (भारत)
jadeja-1472564474-800

बाएँ हाथ का ये स्पिनर पिछले कुछ समय से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन तो नहीं कर पाया है लेकिन ये अभी भी भारतीय टीम का एक अहम खिलाड़ी है। जडेजा के नाम घरेलु क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए तीन तिहरे शतक शामिल हैं पर उनकी ये बेहतरीन बल्लेबाज़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देखने को नहीं मिली है। जडेजा ने साल 2009 में श्रीलंका के विरुद्ध अपना डेब्यू किया था। जडेजा ने उस मैच में शानदार 60 रन बनाये थे। साल 2009 में उन्हें अपना पहला मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला था जब उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध बेहतरीन गेंदबाजी कर 32 रन देकर 4 विकट हासिल किये थे। साल 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जड्डू ने शानदार प्रदर्शन किया था। जडेजा अपनी बेहतरीन लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान जडेजा ने पांच मैचों में 12 विकट हासिल किये थे। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/36 है जो उन्होंने वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध लिया था। जडेजा को इस टूर्नामेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी मिला था जिसमें बल्ले से उन्होंने 33 रन बनाये थे जबकि गेंदबाजी में 2 बहुमूल्य विकट झटके थे। जडेजा के नाम वनडे में 32.43 के औसत से 1,849 रन दर्ज हैं।