#4 ईश सोढ़ी
न्यूजीलैंड में ईश सोढ़ी के रूप में पहचाने जाने वाले क्रिकेटर इंदरबीर सिंह सोढ़ी पंजाब के लुधियाना में पैदा हुए थे। ईश सोढ़ी ने लेग स्पिनर के रूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट में अपनी पहचान कायम कर ली है। ईश सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए अपनी पारी की शुरुआत 19 साल की उम्र की थी। अब ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। ईश सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए कई अहम पारियों में भी अपना योगदान दिया है। ईश सोढ़ी का सबसे यादगार प्रदर्शन साल 2016 के विश्व टी20 के दौरान भारतीय टीम के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने और मिशेल सैंटनर ने मिलकर भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप को पूरी तरह से ही बिखेरकर रख दिया था। भारत के खिलाफ इस मुकाबले में ईश सोढ़ी ने शानदार गेंदबाजी की थी। भारत के सामने ईश सोढ़ी का कोई तोड़ नहीं निकला और भारतीय टीम के बल्लेबाज एक-एक कर घुटने टेकते गए। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को महज 79 रनों के स्कोर पर ही निपटा दिया था। इसके साथ ही आखिर में न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में आसानी से जीत हासिल की थी।