आइए नजर डालते हैं एक नजर बल्लेबाजों पर जिन्होंने भारत में स्पिन फ्रैंडली पिचों पर भी खूब रन बनाए हैं
Advertisement
भारत ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, पिछले दस सालों में केवल इंग्लैंड ही एक ऐसी टीम है जो भारत में भारत को हरा पाई है | आईपीएल की वजह से अब दुनिया का हर क्रिकेटर भारत की पिचों से भली भांति वाकिफ है |
कई सारे बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने भारत में खूब रन बनाए हैं | फिर चाहे वो 2001 की सीरीज में मैथ्यू हेडेन रहे हों या फिर 2004 की सीरीज में माइकल क्लार्क रहे हों |
भले ही ज्यादा बल्लेबाज भारत में सफल ना रहे हों, लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने भारत की स्पिन फ्रैंडली पिचों पर भी रन बनाए हैं |
5 डैरेन ब्रावो - 504 रन
डैरेन ब्रावो काफी अच्छे बल्लेबाज हैं, उनका रिकॉर्ड अपनी घरेलू पिचों से ज्यादा बाहर की पिचों पर अच्छा है | एशिया की पिचों पर उनका औसत बेहद शानदार रहा है, हाल ही में दुबई में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रन बनाए हैं |
2011 में भारत में खेले गए 5 टेस्ट मैचों में डैरेन ब्रावो ने 504 रन बनाए थे |
2011 में खेली गई उस सीरीज में ब्रावो ने कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में 136 रन बनाए थे, वहीं मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 166 रन बनाए | उनके इस शानदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 590 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया , जिसकी वजह से वो ये मैच ड्रा कराने में सफल रहा | वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 134 रनों पर ही सिमट गई और भारत को जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य मिला | ब्रावो ने इस पारी में भी सबसे ज्यादा 48 रन बनाए |
इन दो पारियों के अलावा ब्रावो का प्रदर्शन इंडिया में कुछ खास नहीं रहा है | 50.40 का उनका औसत इन्हीं दो पारियों की बदौलत है, इसके अलावा वो और कोई अर्थशतक भी नहीं लगा सके | 2013 में सचिन तेंदुलकर की विदाई सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा | उन्होंने मात्र इस सीरीज के 2 टेस्ट मैचो में 23, 37, 29, 11 रन बनाए |
जबकि अगर पूरे एशिया में उनके औसत की बात की जाए तो उनका औसत 57.95 रहा है | कुल मिलाकर कह सकते हैं भारत में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है |