इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी का नाम देखकर लगता है कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भारत में कुछ अच्छे प्रदर्शन किए हैं | लेकिन जब आखिरी बार पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया था तो मुझे नहीं लगता कि किसी भी प्लेयर का प्रदर्शन उतना अच्छा रहा हो | लेकिन यूनिस खान ने यहां पर्याप्त टेस्ट खेले हैं और अपनी तकनीक से स्पिनरों को अच्छे से पढ़ा है | यूनुस खान ने भारत में 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 3 शतकों और 2 अर्धशतकों की मदद से 768 रन बनाए हैं | 2005 और 2007 में उन्होंने भारत में भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली | कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 147 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वर्तमान में भारतीय कोच अनिल कुंबले ने 7 विकेट लेकर उनकी इस पारी पर पानी फेर दिया और पाकिस्तान ये मैच हार गया | लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में ही उन्होंने इसकी भरपाई कर दी | बैॆगलूरू में खेले गए दूसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 267 रनों की मैराथन पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में भी यूनिस खान ने 84 रन बनाए | उनके इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने ये मैच जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी की | 2007 में कोलकाता के प्रति उनका प्रेम फिर से सामने आ गया, जब उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 107 रनों की पारी खेली, ये मैच ड्रा हो गया | वहीं उसी सीरीज में बैंगलूरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 80 रन बनाए, ये मैच भी ड्रा रहा | स्पिनरों के खिलाफ उनकी अच्छी तकनीक के कारण भारत में उनका औसत काफी अच्छा रहा है | 76.80 की औसत के साथ अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज स्पिनरों को भारत में बेहतरीन ढंग से खेलना उनकी काबिलियत को दर्शाता है |