भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले मौजूदा समय के टॉप 5 विदेशी बल्लेबाज

India v West Indies: 3rd Test Day 2
2. एलिस्टेयर कुक - 887 रन
India v England - 1st Test Day One

इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने साल 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया था | अपने पहले टेस्ट के दूसरी ही पारी में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर उन्होंने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज स्पिनरों से तारीफ बटोरे | ये तो उनके शानदार करियर की महज शुरूआत थी, उसके बाद हर जगह उन्होंने रन बनाए | दूसरी बार 2008 में उन्होंने भारत का दौरा किया, हालांकि उस दौरे पर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए | मोहाली और चेन्नई की घूमती पिचों को वो समझ नहीं पाए | लेकिन 2012 में उन्होंने इंग्लिश टीम के कप्तान के तौर पर भारत का दौरा किया और उस सीरीज में 2-1 से इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई | उन्होंने सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को मजबूती प्रदान की | अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 176 रन बनाए लेकिन इंग्लैंड ये मैच हार गया | हालांकि मुंबई में खेले गए दूसरे मैच में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा , मुंबई टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 336 गेंदों पर 122 रन बनाए | दूसरी पारी में नाबाद रहकर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई और सीरीज में 1-1 से बराबरी की | उनकी इस शानदार बल्लेबाजी का कारवां यहीं नहीं रुका, कोलकाता में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 190 रनों की दमदार पारी खेलकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई | इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ये सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रहा | इस वक्त खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज के लिए उनके साथ जो टीम आई है, उसमें काफी यंगस्टर्स हैं | ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि उनके बल्ले से एक और शतकीय पारी निकलेगी और वो भारत में 1000 रन भी पूरा करेंगे | अभी कुक ने भारत में 9 मैचों में 59.13 की औसत से 887 रन बनाए हैं |

App download animated image Get the free App now