5 शीर्ष वर्तमान खिलाड़ी जिनका वनडे करियर रहा है सबसे लंबा

क्रिकेट सिर्फ बल्ले और गेंद का ही खेल नहीं है, बल्कि इनके साथ खिलाड़ियों की फिटनेस भी बहुत ज़रूरी होती है। जब क्रिकेट जैसे खेल की बात आती है तो इसमें सुडौल शरीर के साथ स्टैमिना और जुझारूपन भी बहुत मायने रखता है। क्रिस गेल ने एक बार टी-20 प्रारूप को क्रिकेट का सबसे कठिन प्रारूप कहा था। वहीं 5 दिन चलने वाला क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रारूप (टेस्ट) बेहद थका देने वाला होता है क्योंकि इसमें खिलाड़ियों को लगातार पांच दिन खेलना होता है और उन्हें आराम नहीं मिल पता। यद्यपि वनडे प्रारूप में सिर्फ एक दिन का ही खेल होता है ;लेकिन फिर भी 35 साल की आयु पार कर चुके खिलाड़ियों को इसमें खेलने के लिए बहुत धीरज और जीवटता की आवश्यकता होती है। तो आइये जानते हैं पांच ऐसे मौजूदा खिलाड़ियों के बारे में जो लंबे समय से वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। नोट: इन सभी खिलाड़ियों ने 2018 में कम से कम एक वनडे खेला है: #5. मशरफी मोर्तज़ा (16 साल) बांग्लादेश के स्पीडस्टार पिछले काफी सालों से चोटिल होते रहे हैं। अब उन्होंने अपनी गति को काफी कम कर दिया है, खासकर घुटने की चोट के बाद। उन्होंने 2009 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था लेकिन फिर भी उनका क्रिकेट करियर 17 सालों का हो चुका है। मुर्तज़ा ने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से अपने क्रिकेट करियर का आगाज़ किया था। उसके बाद वनडे सीरीज़ में भी उन्हें टीम में शामिल किया गया। उन्होंने विश्व कप 2003 और 2007 में भी शिरकत की लेकिन घुटने की चोट के कारण उन्हें विश्वकप 2011 से बाहर होना पड़ा। मुर्तज़ा ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला और इस प्रारूप से संन्यास ले लिया। हालाँकि उन्होंने वनडे प्रारूप में खेलना जारी रखा और वर्तमान में वह अपनी टीम के कप्तान हैं।#4. हैमिल्टन मसाकाद्जा (16 वर्ष) ज़िम्बाब्वे टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी हैमिल्टन मसाकाद्जा एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं जो लगभग दो दशकों से अपनी राष्ट्रीय टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2001 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और अब तक वह 200 के करीब मुकाबलों में शिरकत कर चुके हैं। एक समय पर, वह टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे, हालाँकि जल्द ही बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल ने इस रिकार्ड को अपने नाम कर लिया था। मसाकाज़ा ने 2005 और 2011 के बीच एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला लेकिन वनडे में उन्होंने रन बनाना जारी रखा और आज उनके नाम वनडे क्रिकेट में 5000 से अधिक रन हैं। ज़िम्बाब्वे की ओर से चार्ल्स कॉवेन्ट्री (194) के बाद वह दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर हैं और नाबाद 178 रनों की पारी वनडे प्रारूप में उनका सर्वोत्तम स्कोर है।#3. मार्लोन सैमुएल्स (17 साल) वेस्ट इंडियन ऑलराउंडर लंबे समय से अपने देश के लिए खेल रहे हैं लेकिन अभी भी वह 200 वनडे मैचों के आंकड़े से पीछे हैं। उन्होंने 2000 में 19 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण किया था और अब तक वह 5000 से अधिक रन बना चुके हैं, हालाँकि उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। टी-20 विश्व कप 2012 और 2016 के फाइनल में 'मैन ऑफ़ द मैच' रहे सैमुएल्स को 2015 में अवैध गेंदबाजी एक्शन की वजह से 12 महीने की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था। मार्लोन सैमुएल्स का क्रिकेट करियर विवादों से घिरा रहा है। 2008 में उनपर मैच फिक्सिंग के आरोप में दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।#2. शोएब मलिक (18 साल) पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपनी टीम के लिए कई भूमिकाएं निभाई हैं, एक सलामी बल्लेबाज से लेकर निम्न क्रम के बल्लेबाज तक और गेंदबाज़ी में उपयोगी ऑफ स्पिनर तक, उन्होंने हर क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन किया है। वर्तमान में वह उन चंद क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने 2000 से पहले अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। मलिक ने विश्व कप 2019 के बाद वनडे प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है लेकिन वह टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कुल 266 वनडे खेले हैं और 7000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पर 9 शतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे प्रारूप में 156 विकेट भी लिए हैं। 2008 में, वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर थे।# 1 क्रिस गेल (18 साल) 'यूनिवर्स बॉस' लंबे समय से शीर्ष क्रम पर खेल रहे हैं लेकिन उनकी गेंद को बॉउंड्री से पार पहुंचाने की क्षमता में कोई कमी नहीं आयी है। उन्होंने वेस्टइंडीज़ के लिए किशोरावस्था में अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और अब वह एक रन मशीन बन चुके हैं। 1999 में अपना पहला मैच खेलने वाले गेल ने कुल 284 वनडे खेले हैं और वह इस प्रारूप में एक पारी में 200 रन बनाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं। गेल को अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी माना जाता है लेकिन उन्होंने वनडे प्रारूप में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और करीब 50 अर्धशतक शामिल हैं। लेखक: शास्त्री अनुवादक: आशीष कुमार