ज़िम्बाब्वे टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी हैमिल्टन मसाकाद्जा एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं जो लगभग दो दशकों से अपनी राष्ट्रीय टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2001 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और अब तक वह 200 के करीब मुकाबलों में शिरकत कर चुके हैं। एक समय पर, वह टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे, हालाँकि जल्द ही बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल ने इस रिकार्ड को अपने नाम कर लिया था। मसाकाज़ा ने 2005 और 2011 के बीच एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला लेकिन वनडे में उन्होंने रन बनाना जारी रखा और आज उनके नाम वनडे क्रिकेट में 5000 से अधिक रन हैं। ज़िम्बाब्वे की ओर से चार्ल्स कॉवेन्ट्री (194) के बाद वह दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर हैं और नाबाद 178 रनों की पारी वनडे प्रारूप में उनका सर्वोत्तम स्कोर है।