वेस्ट इंडियन ऑलराउंडर लंबे समय से अपने देश के लिए खेल रहे हैं लेकिन अभी भी वह 200 वनडे मैचों के आंकड़े से पीछे हैं। उन्होंने 2000 में 19 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण किया था और अब तक वह 5000 से अधिक रन बना चुके हैं, हालाँकि उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। टी-20 विश्व कप 2012 और 2016 के फाइनल में 'मैन ऑफ़ द मैच' रहे सैमुएल्स को 2015 में अवैध गेंदबाजी एक्शन की वजह से 12 महीने की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था। मार्लोन सैमुएल्स का क्रिकेट करियर विवादों से घिरा रहा है। 2008 में उनपर मैच फिक्सिंग के आरोप में दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।
Edited by Staff Editor