पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपनी टीम के लिए कई भूमिकाएं निभाई हैं, एक सलामी बल्लेबाज से लेकर निम्न क्रम के बल्लेबाज तक और गेंदबाज़ी में उपयोगी ऑफ स्पिनर तक, उन्होंने हर क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन किया है। वर्तमान में वह उन चंद क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने 2000 से पहले अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। मलिक ने विश्व कप 2019 के बाद वनडे प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है लेकिन वह टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कुल 266 वनडे खेले हैं और 7000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पर 9 शतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे प्रारूप में 156 विकेट भी लिए हैं। 2008 में, वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर थे।
Edited by Staff Editor