#4 महेला जयावर्धने - 26.49
श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ महेला जयावर्धने जो टीम के पूर्व कप्तान भी रहे हैं, उनका टेस्ट की पहली और दूसरी पारियों में बल्लेबाज़ी औसत का अंतर काफ़ी ज़्यादा है। पहली पारियों में उन्होंने 60.13 के ज़बर्दस्त औसत से 8719 रन बनाए है। उनका 74 फ़ीसदी टेस्ट रन पहली पारियों में ही बना है। हांलाकि टेस्ट की दूसरी पारियों में जयावर्धने ने 33.64 की औसत से सिर्फ़ 3095 रन बनाए हैं। ये किसी भी 10 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिए कम औसत है। जयावर्धने का ज़्यादातर बेहतरीन निजी स्कोर पहली पारियों में ही बना है। उन्होंने साल 2006 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 374 रन कोलंबो में बनाए थे।
Edited by Staff Editor