5 बल्लेबाज़ जिनकी टेस्ट की पहली और दूसरी पारी के बीच है बड़ा अंतर

LARA

#3 स्टीव वॉ - 28.24

STEVE WAUGH

स्टीव वॉ को विश्व क्रिकेट का महानतम खिलाड़ी माना जाता है।लेकिन टेस्ट में उनकी पहली पारियों और दूसरी पारियों के औसत का अंतर ज़्यादा है, ये बल्लेबाज़ी औसत 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे कम है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने पहली पारियों में 60.69 की औसत से कुल 8558 रन बनाए हैं। स्टीव वॉ ने टेस्ट के 78.3 फ़ीसदी रन पहली पारियों में ही बनाए हैं। अगर दूसरी पारियों की बात करें तो स्टीव वॉ ने सिर्फ़ 94 बार मैच की आख़िरी पारी में बल्लेबाज़ी की है। स्टीव ने इन पारियों में 32.45 की औसत से कुल 2369 रन बनाए हैं। उनकी पहली और दूसरी पारियों में बल्लेबाज़ी औसत का अंतर क़रीब 28.24 रहा है। स्टीव ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन मैच की पहली पारियों में ही किया है। उन्होंने अपना दोहरा शतक पहली पारी में ही बनाया था। स्टीव ने टेस्ट करियर में 32 शतक बनाया है जिसमें सिर्फ़ 2 शतक दूसरी पारी में लगाया है। ऐसा नहीं है कि स्टीव वॉ ने दूसरी पारी में कोई कमाल नहीं किया हो। उन्होंने साल 1989 में होबार्ट के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ़ दूसरी पारी में 177 गेंदों पर 134 रन बनाया था।

App download animated image Get the free App now