#2 वीरेंदर सहवाग- 32.25
Ad
वीरेंदर सहवाग क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ रहे हैं, लेकिन टेस्ट की पहली और दूसरी पारियों में उनके भी औसत का फ़र्क काफ़ी ज़्यादा है। वीरू ने टेस्ट करियर में कुल 8586 रन बनाए हैं जिनमें क़रीब तीन चौथाई रन सिर्फ़ पहली पारी में बने हैं। सहवाग ने 104 बार पहली पारी में बल्लेबाज़ी की है और 62.50 की औसत से 6438 रन बनाए हैं। सहवाग ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी पारी में 76 बार बल्लेबाज़ी की है और 30.25 के औसत से महज़ 2148 रन बनाए हैं। सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 23 शतक लगाए हैं जिनमें से 22 शतक पहली पारी में बने हैं। उनकी दोनों ट्रिपल सेंचुरी पहली पारी में ही आई है, जो उन्होंने साल 2004 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ और साल 2008 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बनाए थे।
Edited by Staff Editor