#1 स्टीव स्मिथ - 37.68
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। लेकिन इसके बावजूद उनकी टेस्ट करियर की पहली और दूसरी पारियों में बल्लेबाज़ी औसत का अंतर सबसे ज़्यादा है, ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान ने 57 बार पहली पारी में बल्लेबाज़ी की है और 5557 रन बनाए हैं जिनमें उनके 69.8 फ़ीसदी रन (3880 रन) पहली पारी में आए हैं। पहली पारी में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 77.60 रहा है। स्मिथ ने टेस्ट में 50 बार दूसरी पारियों में बल्लेबाज़ी की है जिसमें 39.92 की औसत से 1677 रन बनाए हैं। हांलाकि इस लिस्ट में शामिल 5 बल्लेबाज़ों में स्टीव स्मिथ का औसत सबसे बेहतर है फिर भी पहली पारी में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी दोनों पारियों में बल्लेबाज़ी के औसत का अंतर काफ़ी ज़्यादा हो गया है। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर में 21 शतक लगाए हैं जिसमें 19 शतक पहली पारी में ही बने हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 21 अर्धशतक लगाए हैं जिनमें 13 अर्धशतक दूसरी पारी में बने हैं। हांलाकि उन्होंने अपना 215 रन का सर्वाधिक निजी स्कोर पहली पारी में बनाया था, लेकिन कई बेहतरीन खेल उन्होंने दूसरी पारी में भी दिखाया है। स्मिथ ने साल 2015 में 138 रन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आख़िरी पारी में बनाए थे। लेखक – नीलाभ्र रॉय अनुवादक – शारिक़ुल होदा