#4 स्टुअर्ट ब्रॉड (10 टेस्ट में 39.48 की औसत से 15 विकेट)
इंग्लैंड के एशेज़ अभियान का गेंदबाजी विभाग जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तेज गेंदबाजों के अंतर्गत था। अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप की तरह उनके गेंदबाजों से भी अंतरराष्ट्रीय अनुभव लापता था, जैक बॉल जैसे अन्य खिलाड़ी एशेज से पहले केवल 3 टेस्ट मैच खेले थे, जबकि क्रेग ओवर्टन और टॉम कुरन ने अभी तक शुरुआत नहीं की थी। 2017 में अब तक खेले गये 10 टेस्ट मैचों में एंडरसन ने 16.86 की औसत के साथ शानदार प्रदर्शन किया है, और इस दौरान 51 विकेट ले चुके हैं। लेकिन एशेज में एंडरसन के विपरीत ब्रॉड अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं। गति और उछाल भरी ऑस्ट्रेलियाई पिच पर स्विंग और गति की तलाश में ब्रॉड को उनकी लय बहुत कम प्राप्त हुई। सीम से उत्पन्न गति की कमी ने इंग्लैंड को काफी नुकसान पहुंचाया है और इस साल 39.48 की औसत के साथ वह 4 विकेट के आंकड़े को एक बार भी छू नहीं पाये हैं।