#5 एंजेलो मैथ्यूज़ (9 टेस्ट मैच में 29.11 की औसत से 524 रन)
एक और सीनियर खिलाड़ी जिसका प्रदर्शन 2017 में अपेक्षाओं से काफी कम रहा है। श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के जाने के बाद सीनियर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज पर भारी निर्भर था। लेकिन मैथ्यूज की लगातार चोटों और रनों की कमी के कारण युवाओं और अनुभवहीन बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया। वह स्पिन पढ़ने में नाकाम रहे हैं, जिस वजह से रविंद्र जडेजा ने इस साल 6 बार उन्हें आउट किया और साथ ही वह पेस का मुकाबला करने में भी असमर्थ रहे हैं। वह दक्षिण अफ्रीका में इस साल दो टेस्ट मैचों में चारों बार तेज गेंदबाजों की गेंद पर आउट हुए। 29.11 की खराब औसत के साथ वह टीम में आने वाले नये खिलाड़ियों में आवश्यक आत्मविश्वास को स्थापित करने में विफल रहे हैं। और इस साल मैथ्यूज के बल्ले से केवल 2 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। लेखक- हिंमाशु अग्रवाल अनुवादक- सौम्या तिवारी