5 घरेलू खिलाड़ी जो बना सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह

Sheffield Shield - QLD v NSW: Day 1
3. चैड सेयर्स-

Sheffield Shield - WA v SA: Day 3

होबार्ट टेस्ट में जब पीटर सिडल की जगह जोए मेनी को टीम में शामिल किया गया , तो काफी सवाल उठे । क्योंकि भले ही मेनी ने पिछले शेफील्ड सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हों, लेकिन सेयर्स की गेंद को स्विंग करने की क्षमता उन्हें औरों से अलग से करती है । ऐसे में क्रिकेट के जानकारों के अनुसार वो मेनी से अच्छे विकल्प साबित हो सकते थे । पहली बार वो 2012-13 के शेफील्ड सीजन में गेंद को स्विंग कराने की क्षमता के कारण मशहूर हुए । उस सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए और वो साउथ ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर ऑफ द सीजन थे । 2016 में न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल भी किया गया, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला । 46 प्रथम श्रेणी मैचों में सेर्यस ने 23.8 की औसत से 184 विकेट लिए हैं, जिसमें दस बार उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया है । घरेलू मैचों में बेस्ट स्विंग गेंदबाज होने के बावजूद अभी तक सेयर्स को टीम में जगह नहीं मिलना समझ से परे है । लेकिन आने वाले दिनों में चयनकर्ता जरुर इस गेंदबाज को मौका दे सकते हैं ।