जैक लेहमन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डेरेन लैहमन के बेटे हैं और साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने काफी रन बनाए हैं । टैलेंट उनमें कूट-कूटकर भरा हुआ है । पिछले शेफील्ड सीजन उनके लिए काफी शानदार रहा । जिसमें लैहमन ने 44.5 की औसत से 623 रन बनाए । इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी जड़ा । लैहमन के अंदर रनों की गजब की भूख है, यही कारण है कि शतक बनाने के बाद वो उसे बड़ा शतक बनाने की कोशिश करते हैं । इसी का परिणाम है कि उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक (205) भी जड़ा । 18 मैचों में लैहमेन ने 48.96 की औसत से 1322 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 5 शतक शामिल है । मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी एक ऐसे खिलाड़ी की जरुरत है जो कभी ना हार मानने वाला हो, और अच्छे स्वभाव वाला हो । अपने पिता की ही तरह जैके लेहमन के अंदर ये दोनों ही गुण हैं । अभी पिछले हफ्ते ही उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ शानदार 129 रन बनाए हैं । हालांकि डेरेन लैहमन ने साफ कर दिया है कि अपने बेटे के चयन के लिए वो चयनकर्ताओं से बिल्कुल भी चर्चा नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी जैके लेहमन ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर के पसंदीदा खिलाड़ी हो सकते हैं ।