- कैमरन बैनक्रॉफ्ट-
कैमरन बैनक्रॉफ्ट बहुत ही शानदार बैट्समैन हैं । उनकी तकनीक अच्छी है और घरेलू क्रिकेट में अपने खेल से उन्होंने काफी नाम कमाया है । 2014-15 के शेफील्ड सीजन में बैनक्रॉफ्ट ने 471.5 की औसत से 896 रन बनाए । 2015 में बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज के लिए बैनक्रॉफ्ट को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह भी दी गई थी । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जस्टिन लेंगर ने बैनक्रॉफ्ट की खुलकर तारीफ की है, लेंगर ने बेनक्रॉफ्ट को देश के सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाजों में से एक बताया, फिर भी उन्हें अभी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है । होबार्ट टेस्ट की दोनों पारियों में जोए बर्न्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर में भी अच्छे बल्लेबाजों की जरुरत है, ऐसे में बैनक्रॉफ्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं । वहीं नेविल के फॉर्म को देखते हए टीम को उनसे अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है । अगर आंकड़ों की बात करें तो 44 प्रथम श्रेणी मैचो में कैमरन ने 37.22 की औसत से 7 शतक लगाते हए 2782 रन बनाए हैं । ऐसे में जरुरत है कैमरन को बस एक मौका मिलने की और उम्मीद है उन्हें ये मौका जल्द ही मिलेगा ।