वर्तमान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी रैंकिंग में सर्वोच्च पायदान पर काबिज हैं। हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 से हराकर जीत दर्ज की और सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा ही साफ कर दिया। हालांकि क्रिकेट के खेल में कई ऐसे मौके भी आए हैं जब इंग्लैंड की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं इंग्लैंड को मिली पांच शर्मनाक हार के बारे में।
#5 वेस्टइंडीज से 165 रनों की हार, 1994
1990 के शुरुआती समय में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 5 मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में इंग्लैंड का प्रदर्शन किंग्सटन में काफी निराशाजनक रहा। तीसरे मुकाबले से पहले सीरीज 1-1 से बराबर थी। तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बना दिए। इसमें ब्रायन लारा ने 41 गेंदों में 60 रन और रिचर्डसन ने 34 गेंदों में 52 रनों की योगदान दिया। हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और एक-एक कर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते गए। आखिर में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर पूरे होने तक 9 विकेट के नुकसान पर महज 148 रन ही स्कोर किए। वेस्टइंडीज के 4 तेज गेंदबाजों (एम्ब्रोस, एंडरसन कमिन्स, केनी बेंजामिन और विंस्टन बेंजामिन) ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से दबाव बनाए रखा। इंग्लैंड की ओर से ग्रीम हिक ने सबसे ज्यादा 85 गेंदों में 32 रन बनाए।
#4 विश्व कप में श्रीलंका से 10 विकेट से हार, 2011
2011 के क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड को श्रीलंका के हाथों कोलंबो में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस विश्व कप में चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला इंग्लैंड को श्रीलंका के बीच खेला जाना था और जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती उसकी जगह सेमीफाइनल में पक्की थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जॉनथन ट्रोट ने 115 गेंदों में सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड का स्कोर कुछ ज्यादा खास नहीं था, इसलिए गेंदबाजों पर काफी जिम्मेदारी आ गई थी लेकिन बल्लेबाजों के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज और भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। जवाब में बल्लेबाजी करने आई श्रीलंकाई टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी पेश की। तस्वीर ऐसी बन चुकी थी कि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका का एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई। इस मुकाबले में 39.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज दिलशान (108) और उपुल थरंगा (102) की पारियों की बदौलत 231 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
#3 आयरलैंड से विश्व कप में 3 विकटों से हार, 2011
विश्व कप 2011 के लीग मुकाबलों में एक ऐसा वक्त भी आया जब आयरलैंड ने जबरदस्त तरीके से इंग्लैंड को मात दे दी थी। आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच बैंगलोर के मैदान पर खेले गए विश्व कप 2011 के इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 327 रनों का एक पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से जॉनथन ट्रॉट ने सबसे ज्यादा 92 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली। आयरलैंड जैसी छोटी टीम के सामने यह स्कोर काफी बड़ा था, लेकिन क्रिकेट के खेल में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है। इस मुकाबले में आयरलैंड को पहली ही गेंद पर पहला झटका लगा चुका था लेकिन फिर आयरलैंड की टीम ने धमाकेदार तरीके से वापसी की और लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम इंग्लैंड पर हावी हो गई। आयरलैंड ने 49.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 329 रन स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। आयरलैंड से केविन ओ ब्रायन ने बेहतरीन 63 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
#2 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड से 8 विकेटों से हार, 2015
विश्व कप 2015 में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के हाथों मिली ये हार किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि बेहद गलत साबित हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी रहे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई और 33.2 ओवर में 123 रन पर ही ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के टीम साउथी ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 7 विकेट झटके। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 12.2 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
#1 विश्व कप में बांग्लादेश से 15 रनों से हार, 2015
साल 2015 के विश्व कप में इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश से भी हार गई। एडिलेड के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से महमदुल्ला ने सबसे ज्यादा 103 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 48.3 ओवर में 260 रन पर ही ऑलआउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से बटलर ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। इसके साथ ही बांग्लादेश ने यह मुकाबला 15 रन से अपने नाम कर लिया। लेखक: एस सम्मदर अनुवादक: हिमांशु कोठारी