#4 विश्व कप में श्रीलंका से 10 विकेट से हार, 2011
2011 के क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड को श्रीलंका के हाथों कोलंबो में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस विश्व कप में चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला इंग्लैंड को श्रीलंका के बीच खेला जाना था और जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती उसकी जगह सेमीफाइनल में पक्की थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जॉनथन ट्रोट ने 115 गेंदों में सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड का स्कोर कुछ ज्यादा खास नहीं था, इसलिए गेंदबाजों पर काफी जिम्मेदारी आ गई थी लेकिन बल्लेबाजों के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज और भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। जवाब में बल्लेबाजी करने आई श्रीलंकाई टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी पेश की। तस्वीर ऐसी बन चुकी थी कि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका का एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई। इस मुकाबले में 39.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज दिलशान (108) और उपुल थरंगा (102) की पारियों की बदौलत 231 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।