#3 आयरलैंड से विश्व कप में 3 विकटों से हार, 2011
विश्व कप 2011 के लीग मुकाबलों में एक ऐसा वक्त भी आया जब आयरलैंड ने जबरदस्त तरीके से इंग्लैंड को मात दे दी थी। आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच बैंगलोर के मैदान पर खेले गए विश्व कप 2011 के इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 327 रनों का एक पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से जॉनथन ट्रॉट ने सबसे ज्यादा 92 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली। आयरलैंड जैसी छोटी टीम के सामने यह स्कोर काफी बड़ा था, लेकिन क्रिकेट के खेल में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है। इस मुकाबले में आयरलैंड को पहली ही गेंद पर पहला झटका लगा चुका था लेकिन फिर आयरलैंड की टीम ने धमाकेदार तरीके से वापसी की और लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम इंग्लैंड पर हावी हो गई। आयरलैंड ने 49.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 329 रन स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। आयरलैंड से केविन ओ ब्रायन ने बेहतरीन 63 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।