#2 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड से 8 विकेटों से हार, 2015
विश्व कप 2015 में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के हाथों मिली ये हार किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि बेहद गलत साबित हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी रहे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई और 33.2 ओवर में 123 रन पर ही ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के टीम साउथी ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 7 विकेट झटके। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 12.2 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।