#4 विश्व कप लीग मैच में बांग्लादेश से मिली 62 रनों की हार,नॉर्थम्प्टन 1999
बांग्लादेश को आज क्रिकेट में निपुण राष्ट्र के तौर पर जाना जाता है लेकिन 1999 में उन्हें मजबूती से लड़ने वाले लड़कों में से एक माना जाता था और जब वे लीग चरण में पाकिस्तान के सामने आए थे तो सभी को केवल एक ही परिणाम की उम्मीद थी। पाकिस्तान उस वर्ष शानदार ढंग से खेल रहा था और जब वे बांग्लादेश का सामना करने उतरे तो वह सुपर सिक्स में पहले से ही अपनी जगह बना चुके थे। पाकिस्तान ने कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया लेकिन फिर भी 50 ओवरों में अपने विरोधियों को 223 तक सीमित कर दिया और कोई भी संदेह नहीं था कि वे आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जायेंगे। हालांकि, शुरुआत से ही चीजें बहुत ही खराब हो गईं क्योंकि शाहिद अफरीदी पहले ओवर में पवेलियन लौट गये और एजाज अहमद उनके पीछे पीछे लौट गये। जल्द ही पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 29 रन पर 4 विकेट हो गया और पाकिस्तानी पारी बुरी तरह संघर्ष करने लगी। हालांकि मध्य क्रम के कुछ योगदानों ने उन्हें 161 रनों तक पहुंचा दिया लेकिन केवल 44.3 ओवरों में पूरी की पूरी टीम धराशायी हो गयी। यह पाकिस्तान के इतिहास में सबसे शर्मनाक हार में से एक है।