#4 जिम्बाब्वे के खिलाफ 48 रन से हार, 1999
साल 1999 का विश्व कप दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीका को इस विश्व कप में जिम्बाब्वे जैसी टीम से भी हार का सामना करना पड़ा था। 29 मई को चेम्सफोर्ड के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना डाले। जिम्बाब्वे की ओर से नील जॉनसन ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका के सामने कमजोर टीम थी और लक्ष्य भी कुछ ज्यादा बढ़ा नहीं था, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम पर जिम्बाब्वे की गेंदबाजी पूरी तरह से हावी हो गई और टीम के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने तक नहीं दिया। आलम तो यह हो गया था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के 6 विकेट महज 40 रन के स्कोर पर ही गिर चुके थे। गैरी कस्टर्न (0), हर्शल गिब्स (9), मार्क बाउचर (8) और जैक कैलिस (0) जैसे दिग्गज घुटने टेक चुके थे।
हालांकि बाद में शॉन पॉलक (52) और लेन्स क्लुसनर (52) की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना थोड़ा स्कोर कर सकी लेकिन आखिर में 47.2 ओवर में पूरी टीम 185 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में 48 रन से हार का सामना करना पड़ा।