#3 भारत के खिलाफ 8 विकेट से हार, 1999
भारत के हाथों भी दक्षिण अफ्रीका को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ चुका है। 26 सितंबर 1999 को खेले गए साउथ अफ्रीका बनाम भारत के इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका भारतीय गेंदबाजों को झेल नहीं पाई और पूरी टीम 48 ओवर में 117 रन के स्कोर पर ही सिमट गई।
भारत की ओर से इस मैच में सुनील जोशी की खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली। जोशी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 मेडन ओवर डाले और साथ ही मात्र 6 रन देकर 5 विकेट भी झटक लिए। भारत ने 22.4 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
Edited by Staff Editor