#2 इंग्लैंड से 10 विकेट से हार, 2008
इंग्लैंड के हाथों भी साउथ अफ्रीका को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा चुका है। 26 अगस्त 2008 को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यह फैसला साउथ अफ्रीका के लिए काफी बुरा साबित हुआ।
इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और पूरी टीम महज 23 ओवर में 83 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। स्टूअर्ट ब्रोड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 14.1 ओवर में 85 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले में 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
Edited by Staff Editor