#1 ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हार, 2007
कोई भी टीम विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी, लेकिन साउथ अफ्रीका यहां भी चोकर्स की भूमिका में आ जाती है। साल 2007 के विश्वकप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 43.5 ओवर में 149 रन पर ही ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने यह लक्ष्य कुछ खास मायने नहीं रखता था, लिहाजा जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी ही आसानी से 31.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका को घर वापसी का रास्ता दिखा दिया। दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
लेखक: एस समद्दर
अनुवादक: हिमांशु कोठारी